Site icon रोजाना 24

चम्बा पुलिस में तैनात हुई 10 QRT जवानों की टीम…हर परिस्थिति में लड़ने का रखती है हुनर.

जिला चंबा पुलिस के द्वारा जिला मे त्वरित प्रतिक्रिया टीम (Quick Reaction Team) का गठन किया गया है I जो किसी भी परिस्थिति मे किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है I इस समूह में पुलिस के 10 सशस्त्र जवान तैनात रखे गऐ हैं I जिन्हे अभी हाल ही मे भारतीय सेना की इकाई 19-कुमाऊँ, डलहौजी की देख रेख मे दो सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था I इस प्रशिक्षण के दौरान चंबा पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया टीम के जवानों ने विभिन्न तरह का प्रशिक्षण लिया जैसे की आधुनिक हथियारों का उपयोग, आपदा प्रबंधन, निहत्थे लड़ना (Un-Armed Combat), गोला-बारूद और अपने आप को कैसे आपातकाल के लिए तैयार करना तथा आपातकाल के दौरान गाड़ियों व व्यक्तियों की कैसे तलाशी करनी है उसके तरीके इत्यादि I जो उपरोक्त त्वरित प्रतिक्रिया टीम को वर्तमान मे जिला पुलिस मुख्यालय चंबा मे ही रखा गया है I जो किसी भी समय जिला चंबा मे आपातकाल की स्थिति में कार्यवाही करने के लिए तैयार एवं सक्षम हैं I

Exit mobile version