भरमौर: उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा की अग्रिम तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय पट्टी के सभागार में एक उपमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने की। बैठक में श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान डल झील तक श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु उचित व्यवस्था को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के मुख्य बिंदु
एसडीएम कुलबीर सिंह राणा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सुरक्षित यात्रा मार्ग, वाहनों के पास देने वाले स्थान, सड़क किनारे पार्किंग, स्वच्छ पेयजल और हडसर से दोनों पैदल मार्गों के कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा से संबंधित तैयारियों के उचित प्रबंधों को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाए।
पुलिस और अन्य विभागों के निर्देश
कुलबीर सिंह राणा ने पुलिस विभाग को पार्किंग सुविधा के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान उचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। बैठक में शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित विभाग को भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, विद्युत विभाग को यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
अन्य निर्देश और प्रबंध
लोक निर्माण विभाग को हडसर से लेकर डल झील तक रास्ते में बैठने के लिए बेंच की सुविधा और रेन शेल्टर लगाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आयुर्वेद विभाग और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनजीओ के लोगों को भी शामिल कर कैंप लगाने की कार्य नीति बनाने के निर्देश दिए गए।
सहयोग और उपस्थित गणमान्य
लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 154-ए चंबा-भरमौर पर पैंच कार्य तय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को श्री मणिमहेश यात्रा के सफल आयोजन के लिए सहयोग करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार भरमौर तेजराम, होली के तहसीलदार अजय कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चौधरी, जल शक्ति विभाग के विवेक चंदेल, विद्युत विभाग के संतोष कुमार, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग राकेश भंगालिया, खंड चिकित्सा अधिकारी शुभम भंडारी, आयुष विभाग के सुखविंदर सिंह, प्रधान भरमौर अनिल और प्रधान सचुंई संजीव ठाकुर सहित विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।