कल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी में एक विशेष और हृदयस्पर्शी घटना घटी। पूर्व छात्रों संजीव कुमार एवं मुकेश पाल सिंह ने उपस्थित होकर भेंट की पेशकश से स्कूल प्रबंधन को चौंका दिया। ये दोनों भाई 1976 से 1987 तक इस स्कूल में पढ़े थे।
संजीव कुमार इस समय एलिगेंट इंफ्रा कंपनी के मालिक हैं और उनके भाई मुकेश पाल सिंह दिल्ली में अभियंता (सिविल) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने स्कूल के वर्तमान कार्यकारी प्रधानाचार्य मीना चौधरी को एक लाख रुपये का चेक, शिक्षण सामग्री और बच्चों के लिए मिठाई भेंट की। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय ने उन्हें जो दिया है, उसके लिए वे हमेशा आभारी रहेंगे और इसके विकास में योगदान देने के लिए तत्पर रहेंगे।
पूर्व छात्रों के साथ आए एस के कंसल ने भी 51,000 रुपये की नकद राशि स्कूल के विकास हेतु प्रदान की। एस के कंसल उत्तर प्रदेश जल बोर्ड में मुख्य अभियंता की सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी स्वर्गीय जयदेव पाल सिंह, 1976 से 1987 तक खणी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। उसी दौरान उनके पुत्रों संजीव कुमार एवं मुकेश पाल सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी में शिक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने बताया कि इस स्कूल की यादें अभी भी उनके मन में ताजा हैं और वे इस स्कूल को कभी नहीं भूल सकते।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने पूर्व छात्रों संजीव कुमार, मुकेश पाल सिंह और एस के कंसल को स्मृति चिन्ह देकर और हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।