तहसील निहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरल निवासी हुक्म चंद शर्मा के घर में 16 जून 2024 को दिन के समय अचानक आग लगने की घटना ने क्षेत्रवासियों को हिला कर रख दिया। यह आगजनी इतनी भीषण थी कि सात कमरों वाला दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचकर अग्निशमन अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से साथ लगते दूसरे मकान को तो बचा लिया, लेकिन मुख्य मकान को बचाने में असफल रहे।
आगजनी की इस घटना में मकान मालिक हुक्म चंद शर्मा को लाखों का नुकसान हुआ है। घर में रखा सारा सामान जैसे फर्नीचर, बिस्तर, ज्वैलरी, नगदी, अनाज, बर्तन, आटा पीसने की मशीन और थ्रेशर सब कुछ जलकर राख हो गया। इस हादसे में 11 बेजुबान भेड़ों का जिंदा जल जाना दिल दहला देने वाला है।
मकान के साथ लगे सेब के 40 से 50 पौधे भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गए। हुक्म चंद शर्मा ने बताया कि आग की वजह से उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों ही प्रकार की बड़ी हानि उठानी पड़ी है। आगजनी के दौरान हुई इस भीषण क्षति ने उनके परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।
सम्बन्धित क्षेत्र प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी ताकि वे इस संकट की घड़ी से उबर सकें। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रही है और शीघ्र ही राहत कार्यों की शुरुआत की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने आगजनी की इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और प्रशासन से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। क्षेत्रीय विधायक ने भी घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।