श्री जय कृष्णागिरी पब्लिक हाई स्कूल भरमौर में आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य 1 जून 2024 को 18वीं लोकसभा चुनाव में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना था।
विद्यार्थियों ने ‘वोट फॉर नेशन’ थीम पर आधारित स्कूल परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया और रैली में भी हिस्सा लिया। छात्रों ने अपने चित्रों के माध्यम से मतदान के महत्व को दर्शाया और रैली के दौरान नारों और पोस्टरों के जरिए लोगों को जागरूक किया।
रैली के माध्यम से लोगों को यह बताने की कोशिश की गई कि “आपका एक वोट आपकी आवाज है।” विद्यार्थियों ने बताया कि बिना किसी हिंसा के, आप अपने दिल की आवाज सुनकर देशहित में एक अच्छे नागरिक को वोट देकर देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश को एक अच्छा राष्ट्र बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है।
रैली में यह भी जोर दिया गया कि जितने भी लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और जिनके पास वोटर कार्ड है, उन्हें अवश्य वोट देना चाहिए। कोई भी व्यक्ति घर पर न बैठे और मतदान के दिन अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर वोट अवश्य दें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से मतदान के महत्व को समझाया है। यह बहुत जरूरी है कि हमारे युवा मतदाताओं को समझें कि उनका एक वोट कितना महत्वपूर्ण है।”
रैली के दौरान छात्रों ने विभिन्न नारों और पोस्टरों के माध्यम से जनता को जागरूक किया। इसमें ‘आपका एक वोट, आपकी आवाज’, ‘देश का भविष्य आपके हाथों में’, वोट फॉर नेशन और ‘जन जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार’ जैसे नारे शामिल थे।