भरमौर में कंगना गरजी: मैं भरमौर के गाँव-गाँव में घूमी हूँ, इनकी तरह 10 मिनट मे हाय- हैलो बोलकर नहीं लौटी

भरमौर की सड़कें, भरमौर पर्यटन, कंगना भरमौर में, कांगड़ा से भरमौर सुरंग, हिमाचल सड़क की हालत, भरमौर विकास, भरमौर में चुनावी सभा, भरमौर लोकसभा चुनाव

भरमौर, हिमाचल प्रदेश में कल लोकसभा चुनावी जनसभा के दौरान, प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना ने भरमौर की सड़कों की खराब स्थिति और यहाँ के विकास को लेकर काँग्रेस सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भरमौर को कांगड़ा से जोड़ने के लिए सुरंग की आवश्यकता है और वह इस मुद्दे को केंद्र सरकार तक ले जाएंगी।

कंगना ने कहा, “भरमौर को कांगड़ा से जोड़ना चाहिए, पर्यटन को बढ़ावा मिलना चाहिए”

कंगना ने अपने भाषण में कहा, “भरमौर को कांगड़ा से जोड़ने की बात होनी चाहिए और मैं इन सुरंगों की बात को केंद्र तक ले कर जाऊंगी। आने वाले समय में दूरकुंड करेरी टनल और होली उतराला टनल के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करवाने की कोशिश की जाएगी। यहाँ पर्यटन को बढ़ावा मिलना चाहिए, लेकिन खराब सड़कों के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है।”

कंगना ने कहा, “मैं भरमौर के गाँव-गाँव में घूमी हूँ, दुष्ट सरकार ने लोगों का जीवन बदतर बना दिया है”

कंगना ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “मैं भरमौर के गाँव-गाँव में घूमी हूँ, यहाँ की सड़कों की स्थिति देखकर मुझे बहुत दुख होता है। ये हेलीकॉप्टर से आकर 10 मिनट में लौट जाने वाले नेता जनता का दुःख क्या जानेंगे? यह दुष्ट सरकार नाकाम है। इन्होंने लोगों का जीवन बदतर बना दिया है। मैं हिमाचल की बेटी हूँ लेकिन यह कहते हैं मैं मुंबई लौट जाऊंगी, लेकिन मैंने पूलन, पालान, कुगटी, सियूंर धारवाला, होली, मेहला जैसे गाँवों का दौरा किया है। मैं ऐसे गाँवों में गई हूँ, जहाँ आज तक कोई भी नेता नहीं पहुँचा है। लेकिन हमारे पीडब्ल्यूडी मंत्री हेलिकॉप्टर से आते हैं और हैलो-हाय बोलकर चले जाते हैं। इन्हें शर्म नहीं आती यहाँ की दुर्दशा देखकर।”

“मैंने ऐसे गाँव देखे हैं जहाँ सड़के नहीं हैं”

कंगना ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैंने भरमौर में ऐसे गाँव देखे हैं जहाँ सड़के नहीं हैं, मरीजों और गर्भवती महिलाओं को डोलियों में अस्पताल लाया जाता है।” विक्रमदित्य सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ये कहते हैं हमारे पास विजन है तो आपकी माता जी ने विजन का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? तुमने क्षेत्र का क्या हाल बना दिया है? उन्होंने जनता से कहा कि मैंने तो भरमौर में आते ही रहना है और यहाँ की हर समस्याएं केंद्र तक पहुंचाऊँगी।

कंगना के इस बयान ने स्थानीय लोगों में उत्साह भर दिया और जनता ने जनसभा मे खूब जोश दिखाया। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि भरमौर की जनता किसे अपना कीमती वोट देती है?