भाजपा सरकार ने गन्दी राजनीति कर आपदा राहत के 9000 करोड़ रुपये हिमाचल को नहीं दिए

हिमाचल प्रदेश में पिछले साल प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुखु ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा है कि भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के लिए आवश्यक 9000 करोड़ रुपये की राशि जारी नहीं की है।

सुखु के पोस्ट में लिखा है, “इतिहास की सबसे बड़ी आपदा में जब प्रदेश के लोगों को मदद की ज़रूरत थी, तब भाजपा सरकार ने गन्दी राजनीति कर आपदा राहत के 9000 करोड़ रुपये हिमाचल को नहीं दिए।” उन्होंने आगे लिखा, “सरकार ने 4500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया तो बच्चों ने मदद के लिये अपने छोटे-छोटे गुल्लक फोड़ दिये।”

सुखु ने अपने पोस्ट में विश्वास व्यक्त किया कि हिमाचल प्रदेश की जनता, जिन्हें उन्होंने ‘देवतुल्य’ कहा, आपदा में प्रदेश की मदद रोकने वाली भाजपा को आगामी लोकसभा चुनावों में इसका जवाब ज़रूर देगी।