प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल के पदों के बैच वाईज अनुबन्ध आधार पर भरे जा रहे पद

रोजाना24,केलांग 14 मार्च : जिला लाहौल स्पीति में  प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल के पदों के अध्यापक पात्रता परीक्षा में उर्तीण हुए अभ्याथियों में से बैच के अनुसार अनुबन्ध आधार पर भरने की काउन्सलिंग की जा रही है  ।

उप शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा विभाग  केलांग ने सूचित किया है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा  प्रशिक्षित स्नातक कला, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल के पदों को भरने हेतू काउन्सलिंग उप शिक्षा निदेशक उच्चतर केलांग में 29 मार्च 2023 को प्रातः 10 बजे निश्चित की गई है ।

जिला  लाहौल स्पीति  के काजा, केलांग तथा उदयपुर खण्ड के पात्र अभ्यार्थी जिनके नाम रोजगार कार्यालय काजा, केलांग तथा उदयपुर में दर्ज हैं वे काउन्सलिंग में भाग ले सकते हैं।

 प्रार्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान से बीएससी, बी एड मेडिकल,नॉन मेडिकल बीएबीएड उर्तीण की हो तथा हि० प्र० अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड या हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के माध्यम से आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा पास की हो ।

प्रार्थी अपना पूर्ण बायोडाटा अपने जाति प्रमाण, हिमाचली प्रमाण, चरित्र प्रमाण, तथा शैक्षणिक, व्यावसायिक योग्यता  के प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां एंव छायाप्रति एंव पासपोर्ट आकार की फोटो काउन्सलिंग के समय साथ लाएं। सभी पदों के लिए साक्षात्कार प्रदेश के अन्य जिलों से भी लिए जाऐंगें।

जिला लाहौल स्पीति के केलांग उदयपुर एंव काजा के अभ्यार्थी काउन्सलिंग के सम्बन्ध में उप शिक्षा निदेशक उच्चतर केलांग के कार्यालय से जारी इन दूरभाष  नंबरों पर  9459566883 01900202237 संपर्क कर सकते हैं |

उन्होंने बताया कि बैच वाइज अनुबंध आधार पर टीजीटी आर्ट्स के अनारक्षित ओबीसी वर्ग  जुलाई  2003 बैच के  व अनुसूचित जनजाति के जून 2004 के और अनुसूचित जाति डब्ल्यू एफ एफ वर्ग  के पात्र होंगे|

 टीजीटी नॉन मेडिकल अनारक्षित  सामान्य वर्ग   मार्च 1999, ई डब्ल्यू एस वर्ग के मार्च 2000,ओबीसी अगस्त 2002,अनुसूचित जाति सितम्बर 2005,अनुसूचित जनजाति अगस्त 2007, टी जीटी  नॉन मेडिकल बीपीएल सितंबर 2004, अनुसूचित जाति 2007, अनुसूचित जनजाति सितंबर 2013, डब्ल्यू एफ एफ वर्ग में ओबीसी और अनुसूचित जाति अप टू डेट मान्य रहेंगे |

 टीजीटी मेडिकल में ओबीसी तथा अनुसूचित जाति  डब्ल्यू एफ एफ के अभ्यार्थी अब तक मान्य  होंगे | 

 टीजीटी मेडिकल में अनुसूचित जनजाति के अनारक्षित वर्ग के  अभ्यर्थी जो 2006 के बैच के हैं वे पात्र होंगे  | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *