भ्याट ने कबड्डी प्रतियोगिता पर,तो पूजा ने किया कुर्सी पर कब्जा

रोजाना24, चम्बा 18 दिसम्बर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विकास खंड भरमौर के होली में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

पांगी भरमौर विस के विधायक डॉक्टर जनक राज ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता का आयोजन तहसील होली के तियारी खेल मैदान में किया गया।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी मनीष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबॉल, ऊँची कूद, 800 मीटर दौड़, महिला वर्ग में कुर्सी कब्जा इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।आज प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन कबड्डी और वालीबॉल खेलों के अंतिम चरण की प्रतियोगिताएं हुईं । वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में शिव शक्ति क्लब भ्याट ने तियारी की टीम को हराया। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में जिगरी महाकाल और उलांसा के बीच खेला गया जिसमें जिगरी महाकाल ने अपना फाइनल मुकाबला जीता। दौड़ प्रतिस्पर्धा के 800 मीटर वर्ग में मन्नू ने प्रथम,अरुण ने द्वित्तीय व बादल ने तृत्तीय स्थान हासिल किया।कुर्सी कब्जा मुकाबले में पूजा ने पहला,सेजल ने दूसरा व दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पांगी भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने युवकों  को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को खेल के प्रति जागरूक होना अति अवश्यक है। युवक युवतियां खेलों को व्यवासायिक नजरिये से लें तो वे इसमें अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। उन्होंने यूथ क्लब तियारी के युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में युवक मंडल को खेल का मैदान और आवश्यक खेल सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंचे थे। चूंकि डॉ जनक राज चुनाव जीत कर पहली बार विस क्षेत्र की इस घाटी में पहुंचे थे इसलिए बहुत स्थानीय लोग उनसे मिलने आ पहुंचे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *