भरमौर विस चुनाव के लिए 70.34 प्रतिशत हुआ मतदान

रोजाना24, चम्बा 12 जुलाई : हिमाचल प्रदेश विस चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से पूरे हो गए । प्रदेश की अनुसूचित जनजाति आरक्षित भरमौर विस क्षेत्र के 150 मतदान केंद्रों पर 78583 में से 55275 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इस विस के लिए कुल 70.34% मतदान हुआ है जबकि बीती विस के लिए वर्ष 2017 में 72% से अधिक मतदान हुआ था ।

इस विस में दूर दूर स्थित भू-भागों पांगी व भरमौर में मतदान होता है। जिनमें से पांगीं में 10353 लोगों ने मतदान में भाग लिया है।

गौरतलब है कि मतदान से धो दिन पूर्व पांगी घाटी में हिमपात भी हुआ है। भरमौर उमंडल मुख्यालय में देर शाम तक डाटा एकत्रित करने की प्रक्रिया जारी थी।

लोगों ने प्रत्याशियों की किसंमत को ईवीएम में डाल दिया है जोकि 08 दिसम्बर को तय करेंगी कि इस बार विस में भरमौर पांगी के ज्वलंत मुद्दों को कौन उठाएगा । चुनाव में भले ही हांच प्रत्याशियों ने भाग लिया लेकिन यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी डॉ जनक राज व कांग्रेस प्रत्याशी ठाकर सिंह भरमौरी के बीच होता दिख रहा है।