डलहौजी व भरमौर-पांगी विधान सभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने किया ‘बदलाव मार्च’

रोजाना24,चम्बा 25 मई : हिमाचल प्रदेश में ‘आप’ के बदलाव मार्च का आज दूसरा दिन है । 24 मई से पूरे प्रदेश में शुरू किए गए बीस दिवसीय ‘बदलाव मार्च अभियान’ के अंतर्गत  आज दूसरे दिन डलहौज़ी विधान सभा के बनीखेत,भरमौर -पांगी विधान सभा क्षेत्र के  होली तथा  मण्डी ज़िला के धर्मपुर एवं सिरमौर के  पोंटा साहिब में बदलाव मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गये जिसमें  हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ खोला मोर्चा खोलते हुए सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की।

आम आदमी पार्टी के चल रहे इस बदलाव मार्च की गतिविधियां डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र के बनीखेत में भी देखने को मिलीं। कार्यकर्ता सुबह ग्यारह बजे खैरी पुल के पास जुटना शुरू हो गए व लोगों को ‘आप’ की नीतियों तथा अरविंद केजरीवाल मॉडल के बारे में अवगत करते हुए बस स्टैंड पहुँचे।

उधर दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र एवं पांगी-भरमौर विधान  सभा क्षेत्र  की उपतहसील होली में आप  के कार्यकर्ताओं द्वारा बदलाव मार्च का आयोजन किया गया । आम आदमी पार्टी भरमौर के कार्यकर्ता कंचन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में होली में यह ‘बदलाव मार्च’ आयोजित किया गया । इस बदलाव  मार्च के माध्यम से लोगों को दिल्ली व पंजाब राज्यों में आदमी पार्टी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई । इस बदलाव मार्च  के माध्यम से लोगों को आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों तथा अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल के बारे में अवगत कराते हुए कंचन ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसी पहली पार्टी है जो भ्रष्टाचार का आरोप आने पर अपने मंत्रियों तक को त्याग देती है ।जिसका ताजा उदाहरण पंजाब ेेेेेेेेेेेेेेे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रस्तुत किया है।

कंचन ठाकुर ने कहा कि इस बदलाव मार्च को लेकर लोगों के जोश से साफ़ दिखता है कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार तथा पूर्व की कांग्रेस सरकार ने यहाँ के लोगों को सड़कों -हाईड्रो प्रोजेक्ट्स के नाम पर कभी ना मिलने वाले रोज़गार का दिलासा देकर सिर्फ़ ठगा ही है । यहाँ की टूटी सड़कें – फूटते पहाड़ , हाईड्रो प्रोजेक्ट्स में नौकरियों के नाम पर ठगे जाने वाले बेरोज़गार सब भली भाँति जान चुके हैं कि भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने मिलकर बारी-बारी इस क्षेत्र का केवल शोषण ही किया है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है और आम आदमी पार्टी पहले से अधिक सशक्त विकल्प के रूप में सामने आइ है। ‘आप’ के  इस बदलाव मार्च को लेकर लोगों में दिखाई देने वाला उत्साह इस बात को और पुख़्ता करता है कि प्रदेश में अब आप लहर चल पड़ी है जो इन दोनो दलों को बहा कर ले जाएगी, जिस जोश से लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं उस से स्पष्ट हो चुका है कि आने वाले विधान सभा चुनावों में हिमाचल में आप ही की सरकार बनने जा रही है।