सड़क निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग से टूटे बिजली के खम्भे व तारें, विभाग ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

रोजाना24, चम्बा 23 अप्रैल : बड़ग्रां पंचायत के लोग वर्षों से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। जनजातीय उपमंडल भरमौर की इस पंचायत में पिछले तीन दिनों से विद्युत सेवा ठप्प है । बिजली के अभाव में लोग काफी परेशान हैं,स्कूली बच्चों की पढ़ाई केवल स्कूल तक ही सीमित होकर रह गई है ।

पंचायत प्रधान सुभा कुमारी बताती हैं कि इस पंचायत के लिए न तो ढंग की सड़क व न ही शिक्षा व्यवस्था मिल रही है बिजली की हालत ऐसी है कि सप्ताह में एक-दो दिन ही टिकती है । इसके खम्भों की दूरी बहुत अधिक होने के कारण हल्की हवा चलने से इनमें स्पार्क हो जाता है । जिससे पूरी पंचायत में बिजली गुल हो जाती है । शुभा कुमारी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से पंचायत में बिजली सेवा ठप्प पड़ी है।

 इस बारे में विभागीय सूत्रों की माने तो लोनिवि द्वारा ठठाण गांव के लिए करवाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान गिराई गई चट्टानों से बिजली के खम्भों व तारों को क्षति पहुंची है । विभागीय कर्मचारियों ने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया है।

लोगों का कहना है कि विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता व एक लाईनमैन विद्युत लाईन को ठीक करने का प्रयास करने आते हैं लेकिन इस कार्य के लिए अधिक मैन पॉवर की आवश्यकता है जबकि विभाग के पास कर्मचारियों की कमी है।

इस बारे में एसडीओ विक्रम शर्मा ने कहा कि ठठाण गांव के लिए बन रही सड़क मार्ग कार्य के दौरान की गई ब्लास्टिंग से विद्युत विभाग के खम्भों व तारों को भारी क्षति पहुंची है ।उन्होंने कहा कि इस क्षति के लिए जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है व नुक्सान की भरपाई भी उन्हीं से की जाएगी । सहायक अभियंता ने कहा कि बड़ाग्रां लाईन को बहाल करने के लिए टीम भेज दी गई है आज सायं तक बिजली बहाल हो जाएगी ।