‘यह महंगाई,भाजपा लाई’ के नारे लगाकर युकां ने 17 सितम्बर को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया

रोजाना24,चम्बा 17 सितम्बर : देश प्रदेश के कई भागों में आज 17 सितम्बर को प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी का जन्मदिन मनाया गया जबकि प्रदेश के कई भागों में युकां ने इस दिन को बेरोज़गार दिवस के रूप में मनाया।भरमौर पांगी विस के युकां प्रतिनिधियों ने संगठन अध्यक्ष श्याम ठाकुर की अगुआई में आज बेरोजगार दिवस मनाते हुए सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकालकर ‘यह मंहंगाई, भाजपा लाई’  के नारे लगाए।

श्याम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवाओं से पकौड़े बेचकर बेरोजगारी दूर करने आहवान किया था। लेकिन दो वर्ष पश्चात भी कोई युवा पकौड़े बेचने के रोजगार पर टिक नहीं पाया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से सरकार ने लोगों को रोजगार वहीन कर रखा है अगर कोई कामकाज ढूंढने के लिए बाहर निकलता है तो सरकार भीड़ एकत्रित होने डर दिखा कर फिर से घर की चौखट के भीतर धकेल देती है। श्याम ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोगों भुखमरी के कगार पर ला दिया है । इसकी सजा भाजपा सरकार को भुगतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को जल्द रोजगार उपलब्ध करवाए अन्यथा जनता के विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे।

इस अवसर पर मौजूद युकां के पूर्व प्रदेश महासचिव सुरेश ठाकुर भी केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे । उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता पाने के लिए लगों से हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन सरकार ने पकौड़े बेचकर रोजगार प्राप्त करने को कह दिया। जबकि दो वर्षों से घर बैठे लोग पकौड़े खरीदने के लिए पैसे कहां से लाएं। अब लोग बचेखुचे पैसे से परिवार का पेट भरें या पकौड़े खिलाएं। ऐसे में पकौड़े बेचने का काम भी बंद हो गया है।

युकां ने भाजपा पर तंज भरे अंदाज में  पकौड़े बेचने का स्टाल भी लगाया। युकां घोषित इस बेरोजगार दिवस पर युकां ने भरमौर, खड़ामुख व होली में विरोध प्रदर्शन किया । इस मोके पर पूर्व प्रदेश महासचिव सुरेश ठाकुर व उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर और कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद रहे।