jio की लचर सेवा के विरोध में पंचायत समिति सदस्या ने डीसी को दिया शिकायत पत्र

रोजाना24,चम्बा 4 अगस्त :  ऑनलाईन शिक्षा का यह दूसरा वर्ष चल रहा है। बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार ने उन्हें स्कूलों से दूर कर ऑनलाईन शिक्षा के लिए बाधित कर दिया लेकिन बिन नेटवर्क ऑनलाईन कैसे पढ़ेंगे यह बताना भुल गई ।दो चार माह की बात होती तो कहा जा सकता था कि सरकार मोबाइल कम्पनियों से इतनी जल्दबाजी में टॉवर नहीं लगवा सकती लेकिन डेढ वर्ष की अवधि कोई कम नहीं है। इस दौरान सरकार उन हर गांवों को मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध करवा सकती थी जहां आज तक नेटवर्क नहीं पहुंचा। लेकिन कम्पनियों ने नाममात्र पंचायतों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा है जबकि जहां पहले बेहतर मोबाइल नेटवर्क था वहां नेटव्रर्क अब कब गुल हो जाए पता नहीं।

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में तीन कम्पनियां मोबाईल सेवाएं उपलब्ध करवाती हैं जिनमें से निजि क्षेत्र की एयरटेल व जियो कम्पनियों पर ही उपभोक्ता सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए निर्भर हैं।इन दो कम्पनियों में से जियो के उपभोक्ता अधिक हैं । 4जी नेटवर्क के लांच होने के बाद से जियो की डाटा स्पीड व नेटवर्क काफी अच्छा था लेकिन लगातार उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या व टॉवर से सीमित सिग्नल के कारण पूरे उपमंडल में जियो उपभोक्ता परेशान हैं । कम्पनी का नेटवर्क कई कई घंटे बंद रहता है व कॉलड्रॉप की समस्या बनी हुई है ।

कम्पनी के खराब नेटवर्क की शिकायत कम्पनी अधिकारियों से करने के बावजूद कोई हल न मिलने से परेशान पंचायत समिति सदस्या दुर्गेठी,औरा,सैहली अंजना शर्मा ने उपायुक्त चम्बा को शिकायत पत्र देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है ।

अंजना शर्मा ने कहा कि इन दिनों विद्यर्थियों की ऑनलाईन कक्षाएं व परीक्षाएं हो रही हैं बिना मोबाइल नेटवर्क के वे न तो पढ़ पा रहे हैं व न ही परीक्षा दे पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जियो कि केवल उनके पंचायत समिति क्षेत्र में ही सात हजार से अधिक मोबाइल उपभोक्ता हैं । लेकिन क्षेत्र के बड़े हिस्से में किसी भी कम्पनी का सिग्नल नहीं आता जबकि शेष भागों में यह धीमी गति या अवरोधित रहता है । उन्होंने उपायुक्त चम्बा से मांग की है कि कम्पनी को उनकी पंचायत समिति क्षेत्र मे एक टॉवर स्थापित करने व नैटवर्क को निर्धारित मापदंडों के अनुसार आदेश दिए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े ।