जनजातीय क्षेत्र भरमौर में तीन कम्पनियां मोबाईल सेवाएं उपलब्ध करवाती हैं जिनमें से निजि क्षेत्र की एयरटेल व जियो कम्पनियों पर ही उपभोक्ता सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए निर्भर हैं।इन दो कम्पनियों में से जियो के उपभोक्ता अधिक हैं । 4जी नेटवर्क के लांच होने के बाद से जियो की डाटा स्पीड व नेटवर्क काफी अच्छा था लेकिन लगातार उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या व टॉवर से सीमित सिग्नल के कारण पूरे उपमंडल में जियो उपभोक्ता परेशान हैं । कम्पनी का नेटवर्क कई कई घंटे बंद रहता है व कॉलड्रॉप की समस्या बनी हुई है ।
कम्पनी के खराब नेटवर्क की शिकायत कम्पनी अधिकारियों से करने के बावजूद कोई हल न मिलने से परेशान पंचायत समिति सदस्या दुर्गेठी,औरा,सैहली अंजना शर्मा ने उपायुक्त चम्बा को शिकायत पत्र देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है ।
अंजना शर्मा ने कहा कि इन दिनों विद्यर्थियों की ऑनलाईन कक्षाएं व परीक्षाएं हो रही हैं बिना मोबाइल नेटवर्क के वे न तो पढ़ पा रहे हैं व न ही परीक्षा दे पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जियो कि केवल उनके पंचायत समिति क्षेत्र में ही सात हजार से अधिक मोबाइल उपभोक्ता हैं । लेकिन क्षेत्र के बड़े हिस्से में किसी भी कम्पनी का सिग्नल नहीं आता जबकि शेष भागों में यह धीमी गति या अवरोधित रहता है । उन्होंने उपायुक्त चम्बा से मांग की है कि कम्पनी को उनकी पंचायत समिति क्षेत्र मे एक टॉवर स्थापित करने व नैटवर्क को निर्धारित मापदंडों के अनुसार आदेश दिए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े ।