वैक्सीनेशन सेवा के लिए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष ने बीएमओ को सौंप दी अपनी कार

रोजाना24,चम्बा 25 जूनजनता के टैक्स से कार्य करवाने के बाद शान से अपने नाम की उद्घाटन पट्टिका लगवाकर समाज सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले राज नेताओं को कई गैर सरकारी संगठनों ने बिना किसी दिखावे व प्रचार के कई सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को अंजाम देकर आईना दिखाया है।ऐसे लोग समाज सेवा के एक कार्य को सच्चे दिल से निपटाकर दूसरे कार्य में जुट जाते हैं।

ऐसे ही कार्य स्नो वैली छतराड़ी के संचालक एवं एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा लम्बे समय से कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों व पेयजल स्रोतों की सफाई का कार्य हो या कर्फ्यू के दौरान लोगों के लिए मास्क सिल कर देना,जरूरतमंद लोगों के लिए घर पर दवाई व राशन की व्यवस्था करना,पौधारोपण, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता शिविर लगाने जैसे कार्यों को वे अंजाम दे चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने इससे एक कदम आगे बढ़कर वैक्सीनेशन के लिए अपनी निजि कार ही स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी है। 

गौरतलब है कि स्वास्थ्य खंड चूड़ी के पास वैक्सीन व स्टाफ को दूर दराज के गांवों में वैक्सीनेशन कार्य के लिए पर्याप्त वाहन न होने के कारण वहां वैक्सीनेशन कार्य नहीं हो पा रहा था। लोग वैक्सीन लगवाने के लिए खंड चिकित्सा कार्यलय चूड़ी में लगातार मांग कर रह हैं लेकिन कार्यालय के पास मात्र दो वाहन होने के कारण दूर दराज के गांवों तक वैक्सीन व स्टाफ को जल्द पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। 

ग्राम पंचायत कूंर,छतराड़ी के लोगों ने भी विभागीय अधिकारी से इन पंचायतों में वैक्सीनेशन करवाने की मांग की गई तो उन्हें बताया गया कि वाहनों की कमी के कारण एक साथ निर्धारित अवधि में सब जगहों पर वैक्सीन नहीं पहुंचाई जा सकती इसलिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया धीमी है। 

मामले की जानकारी एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष एवं स्लोवैली छतराड़ी के अध्यक्ष अविनाश शर्मा को मिली तो उन्होंने अपनी निजि आल्टो कार स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन कार्य के लिए सौंप दी।इस बारे में अविनाश शर्मा ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अविनाश शर्मा ने आज अपनी कार से वैक्सीनेशन टीम को चूड़ी से छतराड़ी पहुंचाया जहां टीम ने 268 लोगों को वैक्सीन लगई गई है। इस दौरान उनकी टीम ने वैक्सीनेशन कार्य में स्वास्थ्य कर्मियों की भी भरपूर मदद की। उन्होंने कहा कि अविनाश शर्मा द्वारा वैक्सीनेशन कार्य के लिए लगातार कार उपलब्ध करवाई जाएगी।

अविनाश शर्मा के ऐसे कार्य से लोगों को कोविड से सुरक्षा मिल रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के सामन्य वैक्सीनेशन शैड्यूल से पूर्व ग्रामीणों को वैक्सीन लगने से कोरोना वायरस फैलने का जोखिम भी कम होगा। ऐसे प्रेरणा भरे कार्यों के कारण अविनाश शर्मा की हर जगह प्रर्शंसा हो रही है।