रोजाना24, चम्बा 2 जून : कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विभिन्न नाट्य दलों द्वारा चंबा शहर के बाजार व दूरदराज की ग्राम पंचायतों में स्थानीय वेशभूषा तथा कोरोना के प्रतीकात्मक स्वरूप में स्थानीय चम्बयाली और गद्दी बोली मे चलते फिरते सामाजिक दूरी की अनुपालन को सुनिश्चित बनाते हुए लघु नाटिका के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है |
लोकनाट्य दल चंबा रंगदर्शन, प्रिया म्यूजिकल ग्रुप, युवा किसान मंच टिकरी, आर्यन कला मंच व सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सभी अवश्य पालन करें तथा कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथ धोते रहें या फिर सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें | सामाजिक दूरी बनाए रखें, आवश्यक होने पर ही घर से बाहर आएं, बेवजह ना घूमे | बाहर आने पर भीड़ न जुटाऐं | भीड़ भाड़ वाली जगह से बचें और शादियों में अधिक उपस्थिति दर्ज न करवाएं l सर्दी जुखाम बुखार व सांस लेने की दिक्कत होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच अवश्य करवाएं तथा वैक्सीनेशन के लिए आगे आए और लोगों को भी प्रेरित करें | तथा होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंद लोगों की भी सहायता करने की भी अपील की स्थानीय लोगों ने भी यह कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य दलों द्वारा जो जागरूकता अभियान चलाया है वह काफी सराहनीय है और इससे लोगों में संदेश बहुत ही सहज व सरलता से पहुंच रहा है और लोग जागरूक हो रहे हैं l