पंजाब में फिर फूटा कोरोना का कहर

 रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 13 मार्च : राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में हाल ही में बढौतरी देखने को मिली है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 1318  नए केस दर्ज होने के बाद सरकार ने सभी स्कूलों को फिर से बंद करने का ऐलान किया है। इसके आलावा कोरोना पर काबू पाने के लिए सूबे के आठ जिलों में रात्री कर्फ्यू लगाया गया है। कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य के शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया  है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल बंद करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके । छात्र इसे अध्ययन अवकाश के रूप में देख सकते हैं।    उन्होने बताया कि वार्षिक परीक्षाएं कोरोना के सभी दिशानिर्देशों की पालना करते हुए ऑफलाइन ही होगी । इसके बारे में नियमों और तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। इसके आलावा उन्होंने बताया कि अध्यापक स्कूल में उपस्थित रहेंगे और यदि किसी विद्यार्थी को पाठ्यक्रम  अत्यादि के लिए जानकारी लेनी हो तो वे स्कूल आ सकते हैं।

बता दें कि पंजाब राज्य स्कूल बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की तारीख का ऐलान पहले कर दिया गया था। आठवीं ,  बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 22 मार्च से  और दसवीं की परीक्षा तिथि 9 अप्रैल घोषित की गई थी। शिक्षा विभाग के अनुसार बोर्ड की परीक्षाएं कोविड संबंधी दिशानिर्देश की पालना करते हुए  निर्धारित तारीख पर ही करवाई जाएंगी ।