मशहूर सिंगर सरदूल सिकन्दर नहीं रहे हमारे बीच

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 24 फरवरी : पंजाब लोक गायकी  के सरताज माने जाने वाले सरदूल सिकन्दर ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आज अपनी आखरी सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही  पंजाब और देश-विदेश में उनके लाखों प्रशंसकों के बीच मायूसी की लहर छा गई ।

60 वर्ष के सरदूल पिछले लंबे अर्से से बीमार चल रहे थे। उनका सफल  किडनी  ट्रांसप्लांट किया गया था परन्तु इसी बीच वे कोरोना की चपेट मे आ गए थे । उसके बाद से उनकी तबीयत खराब होती गई ।

उनका पहला एल्बम  1980  मे रिलीज हुआ था, उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। भारत के साथ-साथ उन्होंने विदेश में भी अपनी गायकी से लाखों लोगों का दिल जीता था। उन्होंने गायकी के साथ पंजाबी फिल्म में अभिनय भी किया था।