15 में से 7 पंचायत समिति सदस्यों ने ली शपथ,1 फरवरी को बनेंगे अध्यक्ष उपाध्यक्ष !

रोजाना24,चम्बा 29 जनवरी : भरमौर पंचायत समिति के नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाए जाने का कार्यक्रम लघुसचिवालय में रखा गया था । लेकिन शपथ लेने के लिए 15 में से केवल 7 सदस्य ही पहुंचे । उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी ने उपस्थित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता  की शपथ दिलाई ।

शपथ लेने वाले सदस्यों में पंचायत समिति सचूईं के पवन कुमार शर्मा,गरोला के पवन कुमार,खणी की सलोचना कुमारी,दुर्गेठी की अंजना देवी,जगत की सुलक्षणा देवी,तुंदाह की कंचो देवी व पूलन की सकूंतला देवी शामिल रहीं ।

विजयी पंचायत समिति सदस्यों में से अब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष   चुना जाएगा जिसके लिए एक फरवरी की दिनांक निर्धारित की गई है ।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल सातों सदस्यों को कांग्रेस ने अपना समर्थक बताते हुए रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है । इन सात सदस्यों के अलावा होली व चन्हौता के सदस्यों को भी कांग्रेस खेमे से माना जा रहा है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन मंत्री ठाकर सिंह भरमौरी, ब्रहमानंद,शिव चरण कपूर व शंकर दास कुलेठी, सहित कई कांग्रेस नेताओं के साथ यह सातों बीडीसी सदस्य मौजूद रहे ।

एक ओर कांग्रेस अपने सदस्यों को एकत्रित कर रही है वहीं दूसरी ओर भाजपा  भी अपने समर्थक सदस्यों को एकजुट कर अध्यक्ष व उपध्यक्ष पद तक पहुंचने का प्रयास कर रही है । 15 सदस्यीय पंचायत समिति में अगर कांग्रेस  अपने दावे  अनुसार अगर इन सदस्यों को एकजुट कर लेती है तो आंकड़ा 9-6 से कांग्रेस के खेमे में जाता दिख रहा है ।

गौरतलब है कि बीते पंचायत समिति कार्यकीरिणी में भाजपा समर्थितों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया था ।