स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आईजीएमसी को मिला सम्मान,डॉ जनकराज ने प्राप्त किया प्रशस्ति पत्र

रोजाना24,शिमला 26 जनवरी : स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिप्र के कदम तजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों मे़ आधुनिक तकनीक का उपयोग कर अधिक अधिक लोगों को कम से कम समय व लागत में स्वस्थ्य लाभ दिलाया जा रहा है । सरकार के इन प्रयासों से आईजीएमसी शिमला ने हजारों लोगों को नव जीवन प्रदान किया है । संस्थान में किये जा रहे बेहतरीन कार्यों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस पर संस्थान को सम्मानित किया । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर आईजीएमसी को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं विशेषतः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के बेहतरीन कार्यान्वयन के लिए आज रिज मैदान में सम्मानित किया गया।आईजीएमसी को मिले इस सम्मान को संस्थान के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ जनक राज ने प्राप्त किया । 

यह सम्मान हासिल करने के बाद वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने कहा चूंकि संस्थान में हर व्यवस्था में आईजीएमसी के प्रथम से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के प्रत्येक कर्मचारी का योगदान है लिहाजा इस सम्मान पर हर उस कर्मचारी अधिकारी का बराबर हक है जिन्होंने कोविड संकट के समय में पूरी निष्ठा,ईमानदारी एवं समर्पण भाव से मरीजों की सेवा में तल्लीन होकर दिन-रात कार्य किया है। और सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का अभूतपूर्व कार्य किया है।