नागरिक अस्पताल पठानकोट में हर रोज हो रहे 600 से अधिक कोविड-19 टैस्ट !

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : भारत सहित पूरा विश्व पिछले आठ महीने से कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है । इस महामारी में सरकार को विभिन्न मोर्चों पर युद्ध स्तर पर काम करना पड़ रहा है । भारत की केंद्र और राज्य सरकारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोरोना टैस्टिंग  को लेकर है। पंजाब सरकार का स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा कोरोना टैस्टिंग   के लक्ष्य  के साथ आगे बड़ रहा है । इसी कड़ी में कोरोना टैस्टिंग व्यवस्था को जानने के लिए हमाने सिविल अस्पताल पठानकोट  का दौरा किया । जहां साफ-सफाई व्यवस्था  पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त पाई गई ।

इस दौरान वहां कोविड  टैस्ट व्यवस्था सैंपलिंग के बारे में भी अधिकारियों से बातचीत की गई । इस बारे में संदीप शर्मा सिविल अस्पताल के  फार्मासिस्ट ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना रैपिड एन्टीजन टैस्ट के करीब 300 सैंपल लिए जा रहे हैं और आरटीपीसीआर  के लगभग  350 के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रैपिड एन्टीजन टैस्ट की रिपोर्ट कुछ घंटों में तैयार हो जाती है और जांच परिणाम की रिपोर्ट सम्बंधित व्यक्ति को दी जाती है। जबकि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट 3 दिन में तैयार हो जाती है  मौके पर कोविड टैस्ट करवाने आए लोग सैंपलिंग  व्यवस्था को लेकर काफी संतुष्ट  दिखाई दिए ।