डॉ जनक राज बने आईजीएमसी के नए चिकित्सा अधीक्षक

भरमौर : राज्यपाल हिमाचल प्रदेश द्वारा आज जारी की गई अधिसूचना के तहत भरमौर क्षेत्र के न्यूरोसर्जन व सहायक प्रचार्य को इंदिरा गांधी आयुर्विग्यान महाविद्यालय व चिकित्सालय शिमला में चिकित्सा अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है.वे डॉ रमेश चंद से पदभार सम्भालेंगे.डॉ रमेश चंद को हि प्र निदेशालय भेजा गया है
डॉ जनक की इस उपलब्धि की खबर फैलते ही भरमौर क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया है.उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देने का तांता लग गया है.
आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक का पद क्यों रखता है विशेष महत्व ? क्योंकि उक्त संस्थान प्रदेश का सबसे बड़ा संस्थान है.पूरे प्रदेश के अस्पतालों के लिए नियम निर्देश यहीं से निर्धारित होते हैं.जिनमें अधीक्षक की काफी जिम्मेदारी रहती है.