भरमौर मुख्यालय में शहीदी दिवस मनाया गया

Spread the love

भरमौर: मुख्यालय में आज शहीदी दिवस मनाया गया युवाशक्ति भरमौर के कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने शहीदों को श्रद्धांजली दी.लोगों ने शहीदों की तस्वीरों पर फूलमालाएं पहनाई व श्रद्धा सुमन अर्पित किए.इस अवसर पर युवाशक्ति सदस्य नैटवर्क ई.चंदन वर्मा,एडवोकेट कर्ण शर्मा,कराटे प्रशिक्षक विरेंदर शर्मा व कर्ण शर्मा,समाजसेवी डॉ.अतुल ठाकुर,शिवालिक पब्लिक स्कूल प्रबंधक अजय चौहान,व्यापार मंडल प्रधान विनोद शर्मा सहित तमाम लोगों ने शहीद भगत सिंह राज गुरू,व सुखदेव अमर रहे के नारे लगाए.डॉ अतुल ठाकुर ने कहा कि देश में 30 जनवरी,23 मार्च,21 अक्तूबर,17 व 19 नवम्बर को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.आज 23 मार्च 1931 को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह,राज गुरू व सुखदेव को अंग्रेज सरकार ने फांसी पर चढ़ा दिया था.आज उन्हीं शहीदों के बलिदान की बदौलत हमें यह आजादी हासिल हुई है.