प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रदेश के 31 जिलों का चयन किया गया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम शनिवार को 11 बजे वेबकास्ट (www.pmindiawebcast.nic.in) किया जाएगा। ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ 125 दिनों की अवधि का होगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह अभियान 120 दिन का होगा। इसमें 25 तरह के कामों की लिस्ट बनाई गई है, जिसके तहत लॉकडाउन में घर वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। इस योजना पर पचास हजार करोड़ खर्च किये जाएंगे।
इस योजना का समन्वय 12 विभिन्न मंत्रालयों द्वारा किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन और राजमार्ग, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नई और नवीकरणीय ऊर्जा, सीमा सड़कें, दूरसंचार और कृषि शामिल।
इसे देश के उन 116 जिलों में संचालित किया जाएगा, जिनमें प्रवासी कामगारों संख्या 25 हजार से अधिक है। अभियान में रोजगार एवं अवस्थापना सृजन के तहत 25 प्रकार के काम कराए जाएंगे। इस योजना पर 50 हजार करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी।