रोजाना24,ऊना : केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम, 1995 के तहत दूरदर्शन के सभी चैनल जैसे डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी भारती, डीडी किसान इत्यादि सभी केबल नेटवर्क संचालकों को अपने नेटवर्क पर दिखाना अनिवार्य है।यह जानकारी देते हुए डीसी संदीप कुमार ने बताया कि प्रसार भारती द्वारा हाल ही में दूरदर्शन का नया चैनल डीडी रेट्रो लॉन्च किया गया है। उन्होंने जिला में कार्य कर रहे समस्त केबल टेलीविजन संचालकों का आहवान किया है कि वे डीडी रेट्रो सहित दूरदर्शन के सभी अनिवार्य चैनल का प्रसारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन भारत का सार्वजनिक सेवा प्रसारक है। इसलिए दूरदर्शन के केबल नेटवर्क पर सभी चैनलों का प्रसारण जनहित के लिए बेहद जरूरी है।