Site icon रोजाना 24

हिमाचल प्रदेश की सभी पंचायतों में बनेंगी विशेष वाटिकाएं हर वाटिका पर खर्च होंगे 5 से 10 लाख रुपये – वीरेंद्र कंवर

रोजाना24,ऊना : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाटिका योजना का शुभारंभ किया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना से हिस्सा लिया। योजना के शुभारंभ अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश की सभी पंचायतों में वाटिकाओं का निर्माण किया जाएगा। इन वाटिकाओं में जहां बेंच लगाए जाएंगे, वहीं रेन शेल्टर और शौचालयों का भी निर्माण किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में पार्क की तर्ज पर पंचायतों में बनाई जाने वाली इन वाटिकाओं में बुजुर्गों व महिलाओं सहित सभी लोगों को सैर और योग की सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही बच्चे भी खेलकूद कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए प्रदेश सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है। वीडियो कॉम्फ्रैंस में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर बेहतर योजनाएं लागू करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में वाटिकाएं बनने से गांव में बसे लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा और उनका जीवन स्तर बेहतर बनेगा। उन्होंने कहा कि एक वाटिका पर करीब 5 से 10 लाख रुपए खर्च होंगे और इन वाटिकाओं के निंर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन, 15वें वित्तायोग और मनरेगा के तहत पैसा खर्च किया जाएगा। अंत में मुख्यमंत्री ने खंड विकास अधिकारियों से इस योजना को लागू करने संबंधी तैयारियों पर भी चर्चा की। ऊना में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी तथा जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

Exit mobile version