‘लाडली’ ने कोरोना संकट में बेहतर कार्य पर डीसी व मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित

 रोजाना24,ऊनाः कोरोना संकट के दौरान जिला प्रशासन ऊना द्वारा बेहतर कार्य करने के चलते उपायुक्त ऊना संदीप कुमार को लाडली रक्षक संस्था ने कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया। लाडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्बाल के नेतृत्व में संस्था ने डीसी ऊना के कार्यालय में उन्हें सम्मानित किया और बेहतरीन व्यवस्थाएं बनाने व हर वर्ग के दुख, दर्द को दूर करने के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सीमा शर्मा सलाहकार, उपाध्यक्ष रीतू कुमारी सिंह भी उपस्थित रहे।लाडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्बाल ने कहा कि जिला ऊना में सबसे पहले जब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, तब लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था, लेकिन प्रशासन ने  सूझबूझ से काम किया, जिससे स्थिति सामान्य होने लगी। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में पहली बार देखने को मिला कि सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर सेवा के कार्यों में भाग लिया है।जिला दंडाधिकारी संदीप कुमार ने सम्मान के लिए लाडली रक्षक संस्था का धन्यवाद किया और कहा कि प्रशासन को ऊना के संकट की घड़ी में आम लोगों का भरपूर सहयोग मिला। 

मीडिया कर्मियों का भी किया सम्मान लाडली रक्षक संस्था की ओर से मीडिया कर्मियों को भी कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा, जितेंद्र कंवर, मुनिंदर अरोड़ा, राजीव भनोट, राजन पुरी, सरोज मोदगिल, सोहन लाल, मनोहर, विनोद, लखबीर लक्की, सहित अन्य को सम्मान दिया गया। लाडली संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्बाल ने कहा कि जिला ऊना में मीडिया ने हर स्तर पर बेहतर काम किया है जो अपने आप में सराहनीय व प्रेरणादायक रहा है।