रोजाना24,ऊना : जिला ऊना के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जून माह का अग्रिम राशन लाभार्थियों को वितरित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के चलते लाभार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए राशन वितरित किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रभारियों को राशन वितरण के समय सामाजिक दूरी, मास्क पहनने सहित अन्य अनिवार्य हिदायतें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे।सतनाम ने कहा कि लाभार्थियों को चावल, दलिया, तेल, नमक, राजमाह, काला चना, चीनी, दूध, न्यूट्रीमिक्स, ओट्स बिस्कुट, हरी सब्जियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से राशन 6 माह से तीन वर्ष के बच्चों, 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों, गर्भवती तथा नवजात बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं का प्रदान किया जाता है।