Site icon रोजाना 24

अंधेर ! घर की बेसमेंट में रिस रहे सीवरेज के पानी की शिकायत पर डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं हुई सुनवाई।

रोजाना24,(चम्बा)भरमौर : भरमौर मुख्यालय के साथ सटे गांव सचूईं के निवासी उत्तम चंद पुत्र चूनी लाल पिछले दो वर्षों से जल शक्ति विभाग की लापरवाही से परेशान हैं.विभाग ने इनके घर के पास से पेयजल व सीवरेज लाईने गुजारी हैं.उत्तम चंद का कहना है कि उचित तरीके से निर्मित न होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी रिसने के कारण उनके घर की बेसमेंट धंस रही है.विभाग ने अगर जल्द इसका समाधान न किया तो उनका घर गिर सकता है.
उत्तम चंद ने कहा कि उन्होंने 19 नवम्बर 2018 को जल शक्ति विभाग तत्कालीन सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में लिखित शिकायत भी दी थी.जिस पर विभागीय अधिकारी ने उसकी इस सम्लस्किया को गम्भीरता से नहीं लिया और कोई भी विभागीय कर्मचारी सीवरेज के रिसाव रोकने के लिए नहीं आया व न ही विभाग ने इसे जरूरी समझा।उत्तम चंद ने कहा कि वे गरीब हैं और उनकी राजनैतिक पहुंच भी नहीं है जो इसे किसी की सिफारिश से ठीक करवा सकें.उन्होंने कहा कि वे पिछले डेढ़ वर्ष से शिकायत पत्र की प्रति लेकर विभाग की सहायता का इन्तजार कर रहे हैं।
उत्तम चंद ने कहा कि विभाग अगर लॉकडाऊन की अवधि में इसे ठीक नहीं करता तो वे विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध न्यायालय में न्याय मांगेंगे।

उधर गांव के लोगों ने भी विभाग की कार्यशैली को लापरवाहीपूर्ण बताते हुए कहा कि गाव के लिए बनी मल निकासी योजना की पाईप लाईन जगह से फूटी होने के कारण इसकी गंदगी लोगों के घरों व खेतों में रिस रही है। जिस कारण लोग अपने खेतों तक में नहीं जा पा रहे हैं।

Exit mobile version