कोरोना सुरक्षाः30 जून तक च्युंगम चबाने व बिक्री पर लगी रोक.

रोजाना24ः कोरोना से बचाव के लिए हिप्र प्रदेश सरकार ने आज एक और महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 30 जून तक च्यूंगम व उसकी तरह उपयोग होने वाले अन्य पदार्थों के उपभोग व बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) हिप्र आरडी धीमान ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं.च्युंगम पर प्रतिबंध लगाे के पीछे तर्क यह है कि कोरोना वायरस थूक के माध्यम से फैलता है ऐसे में च्युंगम थूकने पर भी यह अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है.सरकार ने च्युंगम बेचने व चबाने पर 30 जून तक रोक लगा दी है.