आज रात बारह बजे से पूरे देश में लॉकडाऊन – प्रधान मंत्री

रोजाना24 : आज रात बारह बजे से पूरे देश में लॉक डाऊन घोषित कर दिया गया है.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात आठ बजे देश को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की.

प्रधान मंत्री ने कहा कि यह लॉकडाऊन 21 दिनों तक लागू रहेगा.उन्होंने कहा कि देश को इस लॉकडाऊन की बहुत बड़ी आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन यह कीमत देश के नागरिक की जान से ज्यादा नहीं है.इसलिए लोग अगले 21 दिन अपने घरों में ही रहें.प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक प्रकार का कर्फ्यू ही है.उन्होंने बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं नें हमसे कई गुणा आगे इटली जैसे देश आज कोरोना के आगे बेबस हैं अगर अमरीका जैसे देश इस महामारी पर काबू पा पाये हैं तो वह मात्र सोशल डिस्टैंसिंग के  माध्यम से हो पा रहा है.उन्होंने कहा कि घरों में रह कर कोरोना से लड़ रहे डॉक्टर,नर्स,पैथोलॉजी,अम्बुलैंस सेवाएं देने वाले,पैरामैडिकल स्टाफ के लोगों के लिये प्रार्थना करें.मीडिया कर्मी व पुलिस कर्मियों की सेवाओं को भी समझिये जो लोग आपको जागरूक करने व व्यवस्था सम्भालने के लिए कोरोना का खतरा झेल रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर कार्य कर रही है.एक एक जीवन बचाने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है.सभी राज्यों की प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाएं होंगी.

कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.इस संकट की घड़ी में प्राइवेट सैक्टर भी सरकार के साथ कार्य करने के लिए आगे आ रहे हैं.

ऐसे मुश्किल दौर में अफवाएं भी खूब फैलती हैं लेकिन आप बिना चिकित्सक की सलाह के कोई दवाई न लें.

14 अप्रैल तक जारी रहने वाले इस लॉकडाऊन को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन के आदेशों का पालन करें.