रोजाना24,शिमला : प्रदेश में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए सरकार ने शिक्षण संस्थानों में छात्रों को 31 मार्च तक अवकाश प्रदान करने के बाद प्रारम्भिक शिक्षकों को भी भी छुट्टियां प्रदान कर दी थीं.जिस पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि प्राम्भिक शिक्षा अध्यापकों को घर बैठने के लिए छुट्टियां नहीं दी गईं बल्कि अध्यापकों को इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक करना होगा.अध्यापक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं इसके लिए उन्हें अभियान की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करनी होगी.स्कूल खुलने पर इसकी रिपोर्ट भी देनी होगी. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अध्यापकों से अनुरोध किया है कि इस मुश्किल घड़ी में आप समाज में जागरूकता अभियान चला कर समाज को जागृत करें.