रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत औरा के लूणा गांव को राजमार्ग 154ए तक पहुंचने के लिए पंचायत के लोग वर्षों से एक लकड़ी के पुल का प्रयोग कर रहे हैं.बिना किसी मुरम्मत व देखरेख के यह पुल की लकड़ी खतरनाक हद तक गल चुकी है.गत दिवस इसी कारण एक व्यक्ति खच्चर सहित पुल पार कर रहा था तो पुल के गल सड़ चुके फट्टे टूट गए और खच्चर रावी नदी में गिर कर मर गई जबकि मनोहर लाल नामक व्यक्ति पुल के किनारे से लटक कर जान बचाने में कामयाब रहा.
दुर्घटना के बाद पंचायत के लोग पुल की स्थिति से काफी घबराए हैं क्योंकि लोगों को हर रोज इस पुल से आवाजाही करनी पड़ती है.ऐसी परिस्थिति में फिर से ऐसे ही किसी हादसे का अंदेशा बना हुआ है.घबराए लोगों ने आज अधिवक्ता एवम् राष्ट्रीय संयोजक युवा कांग्रेस सुरजीत भरमौरी के नेतृत्व में सती माता महिला मंडल औराफाटी के सदस्यों अनिता, माया देवी,कुसमा देवी पिंकी, स्वर्णा, सपना ,श्रेष्ठा, आशु देवी ,सलोचना देवी, व्यास देवी, राधा देवी ,बबली देवी,कंचन, रीना, रीता, रिकू, राकेश, शलो,अमित, रोशन , अनिल , अनिल , कमलेश, मनोहर, विधिया राम, संजू राम, अनिल कुमार, आदि ने प्रशासन से पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में ग्रामीणों ने प्रशासन को पुल का कार्य शुरू न करवाने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
सुरजीत भरमौरी ने कहा कि लोनिवि ने क्षतिग्रस्त पुल के हिस्से को लोनिवि ने लकड़ी के नये फट्टे लगाकर ढक दिया है लेकिन सुरक्षा की गारन्टी नहीं ले रहे.जिस कारण लोगों में इसके फिर से टूटने का लोगों भय है.उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों ने इससे पूर्व भी कई बार प्रशासन को इस बारे सूचित कर पुल निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग कर चुके हैं.लेकिन न तो प्रशासन व न ही लोनिवि ने इस बारे कोई संवेदनशीलता दिखाई है.फलस्वरूप दो मवेशियों की मृत्यु तो हो चुकी है वहीं इन्सानी जीवन भी खतरे में पड़ चुका है.उन्होंने कहा कि अब दो दिन में अगर प्रशासन व लोनिवि ने पुल का निर्माण कार्य शुरू न करवाया तो प्रशासनिक अधिकारियों व लोनिवि के अधिकरियों के विरुद्ध अदालत में जनहित याचिका दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि गैहरा पुलिस चौकी में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवा दी गई है.
उधर इस बारे में लोनिवि मंडल भरमौर अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा ने कहा कि पुल निर्माण कार्य लटकाने के लिए ठेकेदार को कार्य आबंटन का तीन प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.उन्होंने कहा कि ट्रस फैब्रिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है व निर्माण सामग्री को पुल तक पहुंचाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है.उन्होंने कहा कि पुल का कार्य पूरा होने में अभी डेढ माह का समय लग सकता है.
…….