तीसा के लोगों 17 मार्च को मिलेगा 100 बिस्तर का अस्पताल.

रोजाना24,चम्बा : अनुसूचित जाति उपयोजना की समीक्षा बैठक का आयोजन 16 मार्च को बचत भवन में किया जाएगा। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक वे 16 मार्च को ही बैठक के बाद सक्षम एंड मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी संस्था के चौगान नंबर -2 में होने वाले  कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।  

विधानसभा उपाध्यक्ष 17 मार्च को तीसा- गनेड़- नेरा संपर्क सड़क के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास करने के अलावा 100 बिस्तरों की क्षमता वाले तीसा अस्पताल का उदघाटन भी करेंगे। वे इसके बाद तीसा में कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को सिलाई मशीनें जबकि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेंगे।  

वे 18 मार्च को सत्यास में मुख्यमंत्री लोक भवन की आधारशिला रखने के बाद तरेला पुल का लोकार्पण करेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष इसके बाद जुनास संपर्क सड़क का उदघाटन करने के बाद जुनास में ही आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित होने वाले बहुविशेषज्ञ शिविर का शुभारंभ करेंगे।  

विधानसभा उपाध्यक्ष 19 मार्च को खंड विकास अधिकारी कार्यालय के आधुनिक सुविधाओं से युक्त  समिति कक्ष का उदघाटन करने के बाद समग्र शिक्षा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित समारोह में भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।  वे इसके बाद विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के वातावरण निर्माण कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे और दोपहर बाद लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को घरेलू रोजमर्रा जरूरतों के उपकरण वितरित करेंगे। 

विधानसभा उपाध्यक्ष 20 मार्च को जूरी- भराड़वीं और भोगू – भटरोंडू -भरनी संपर्क सड़कों के शिलान्यास करने के बाद कोहाल में 5 करोड़ 57 लाख की लागत से निर्मित चोली- कोहाल-सपरोट पेयजल योजना का भी लोकार्पण करेंगे।  विधानसभा उपाध्यक्ष 21 मार्च को पुखरी में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्थापित एटीएम का लोकार्पण करने के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजनगर में मेधावी विद्यार्थियों को भी लैपटॉप प्रदान करेंगे। इसके बाद वे राजनगर में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन की  अध्यक्षता करेंगे।