Site icon रोजाना 24

कृषि चिंतन शिविर से पूर्व किसानों से व्हाट्सएप्प से पूछी जाएंगी समस्याएं .

रोजाना24,चम्बा :  चंबा में एक दिवसीय कृषि चिंतन कार्यशाला का आयोजन करके कृषि और संबद्ध गतिविधियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का निदान खोजा जाएगा। कार्यशाला में जिला के किसान- बागवान, पशुपालक समेत कृषि विज्ञानी और कुछ अनुभवी व विशेषज्ञ सेवानिवृत्त अधिकारी भी भाग लेंगे।  

उपायुक्त विवेक भाटिया ने आज मंडे मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कृषि विभाग को इस कार्यशाला के आयोजन की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समस्याओं के जमीनी स्तर से ही सॉल्यूशन मिलने चाहिए ताकि वे व्यावहारिक और कारगर साबित हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यशाला के दौरान बेहतरीन समाधान देने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि कृषि विभाग कार्यशाला से पूर्व एक व्हाट्सएप नंबर जारी करके पहले लोगों से उन्हें अपने व्यवसाय में पेश होने वाली समस्याओं को भी हासिल कर लें। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए।  

चंबा में प्रस्तावित पार्किंग के निर्माण की औपचारिकताओं की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। चंबा शहर के  कचरा प्रबंधन के मुद्दे को लेकर उपायुक्त ने कहा कि वे 11 अप्रैल को स्वयं कुरांह साइट का दौरा करेंगे। इस दौरान वे नगर पार्षदों के अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वार्ता भी करेंगे। वनों को लगने वाली आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से वन और राजस्व विभाग मिलकर कार्य करेंगे। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि गांव स्तर पर संबंधित वनरक्षक और राजस्व नंबरदार स्थानीय लोगों को ना केवल इस दिशा में जागरूक करेंगे बल्कि आग की घटनाओं पर भी नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि वनों को आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाए। आग लगाए जाने से ना केवल बहुमूल्य वन संसाधन नष्ट होते हैं बल्कि वन्य प्राणियों और स्थानीय पर्यावरण को भी बहुत बड़ा नुकसान पहुंचता है।  उपायुक्त ने प्रतियोगी परीक्षा के क्रैश कोर्स कोचिंग की चंबा में ही व्यवस्था करने की हिदायत दी ताकि जिला के युवाओं को कोचिंग व्यवस्था का विकल्प उपलब्ध रहे। सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर इत्यादि लगाकर परिवेश को खराब करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के भी उपायुक्त ने निर्देश दिए।  

विवेक भाटिया ने कहा कि सहारा योजना के सभी पात्र लोगों तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी अपना पुराना ट्रीटमेंट रिकॉर्ड जांचे ताकि यह पता चल सके कि कितने और कौन व्यक्ति उन बीमारियों से ग्रसित रहे हैं जिनका लाभ सहारा योजना के तहत मिल सकता है।  उन्होंने कहा कि सहारा रोगियों की सेचुरेशन को लेकर आशा वर्कर द्वारा दी जाने वाली अंडरटेकिंग के बाद भी यदि कोई ऐसा व्यक्ति पाया जाता है जिसे सहारा योजना का लाभ मिलना चाहिए था तो ऐसी सूरत में संबंधित हेल्थ वर्कर की भी पूरी जिम्मेदारी तय की जाएगी।  जिला के बेहतरीन पारंपरिक कला,  कृषि, बागवानी और अन्य खाद्य उत्पादों को चंबयाल ब्रांड के तहत अधिकाधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाने और स्टेंडर्ड मार्केटिंग के तौर तरीके अपनाने के लक्ष्य के तहत उपायुक्त की पहल पर शुरू की गई मुहिम में आउटलेट स्थापित किया जाएगा ताकि देश-विदेश के पर्यटकों और अन्य उपभोक्ताओं को एक ही जगह पर यह उत्पाद मिल सकें।  प्रशासन इस मुहिम के प्रति सकारात्मक वातावरण पैदा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले कलाकारों,  शिल्पकारों और उद्यमियों के साथ बाकायदा बैठक भी करेगा। 

उपायुक्त ने कहा कि बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए मंजीर में साढ़े 12 बीघा क्षेत्र में गौ सदन का निर्माण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इसके लिए एक करोड़ 66 लाख रुपए की धनराशि भी जारी कर दी गई है। ग्रामीण विकास विभाग को इसके रिवाइज्ड साइट प्लान को जल्द तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि गौ सदन का निर्माण कार्य शुरू हो सके।  

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल,  उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए सौरभ जस्सल,  जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार,  सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा,  एचएएस प्रोबेशनर रजनीश कुमार,  पशुपालन उपनिदेशक डॉ रवि प्रकाश,  कृषि उपनिदेशक सुरेश शर्मा,  जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सुभाष कुमार,  जिला कार्यक्रम अधिकारी जगदीश राणा,  पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version