थल्ली सियुका स्कूल के बच्चों को गुजरात व मुबंई से मिला लरनिंग व एक्टिविटी मटीरियल.

रोजाना24,चम्बा : एक ओर सरकारी स्कूलों शिक्षा के निम्न स्तर के कारण लोग अपने बच्चों को निजि स्कूलों में पढ़ा रहे हैं.वहीं दूसरी ओर जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है जिसके अध्यापकों की मेहनत ने उस स्कूल के बच्चों के बौद्धिक स्तर को निजि स्कूलों से ऊपर कर दिया है.

खेल खेल में शिक्षा व शिक्षा के लिये नये नये प्रयोग करने के लिए चर्चित चम्बा ज़िला के प्रारंभिक शिक्षा खण्ड गरोला के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय थल्ली सियुका विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों व कार्यों से प्रभावित होकर मुम्बई की संस्था अंत्योदय टॉयज एंड वस्त्रा बैंक के संस्थापक महेंद्र मेहता, डोनर कैप्टन आशीष छाबरा द्वारा मुम्बई से विद्यालय को खिलौना बैंक (सामग्री)  भेजा गया है। ये सारा सामान विद्यालय को मुफ्त मुहैया करवाया गया है।

इसके साथ ही ग्रेट किड्स संस्था बड़ोदरा गुजरात की  संस्थापक डिंपल सरोठिया द्वारा भी विद्यालय के बच्चों के लिए एक्टिविटी मटेरियल भेजा गया है।विद्यालय में खिलौना बैंक का विधिवत उद्धघाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार द्वारा किया गया। खिलौना बैंक खुलने पर विद्यालय के बच्चे व अध्यापक फूले  न समाये। विद्यालय के प्रभारी देश राज ,अध्यापक नेक राज व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ने दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया व खुशी जाहिर की कि विद्यालय की गतिविधियों से प्रभावित हो कर दोनों संस्थाओं ने इतनी सारी सामग्री विद्यालय को भेंट की है.विद्यालय प्रभारी देशराज ने कहा कि इस सामग्री से बच्चों को सीखने मेंं काफी मदद मिलेेेेगी.

विदित रहे कि प्राथमिक स्तर पर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने, खेल खेल में शिक्षा प्रदान करने, विद्यालय को एक स्मार्ट विद्यालय बनाने के लिए, अनेक प्रकार का लर्निंग मटेरियल तैयार कर एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के लिए अध्यापक देश राज व नेक राज को विद्यालय प्रबंधन समिति व अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। विद्यालय प्रभारी अध्यापक देश राज को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न, अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस 2019, नवोदय क्रांति स्मार्ट टीचर अवार्ड, ज़िला प्रशासन द्वारा सम्मान, अरविंदो सोसाइटी द्वारा सम्मान व  विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया चुका है। अध्यापक नेक राज को नवोदय क्रांति स्मार्ट टीचर सम्मान व विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। कबायली क्षेत्र भरमौर के इस विद्यालय में स्टेशनरी बैंक पिछले वर्ष ही खोला जा चुका है तथा विद्यालय में पढ़ने वाले हर बच्चे को मुफ्त में स्टेशनरी मुहैया करवाई जा रही है। कबायली क्षेत्र भरमौर के इस विद्यालय में बच्चों के लिए कई प्रकार की मूलभूत सुविधाएँ जुटाने,नवीनतम तकनीकों को अपनाने व विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग प्राप्त कर विद्यालय के विकास के लिए अध्यापक प्रयासरत हैं।