1505 संगणक और सुपरवाइजर होंगे जनगणना कार्य में तैनात-उपायुक्त

रोजाना24,चम्बा (रवि) : भारत में जनगणना- 2021 की कार्य पद्धति और प्रबंधों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला एवं उपमंडल स्तर के जनगणना कार्य अधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को जनगणना के कार्य निष्पादन से जुड़ी उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मकानों की सूची बनाना, संगणक ब्लॉक तैयार करना, लेआउट मैप समेत  जनगणना कार्य के विभिन्न पहलू शामिल रहे।  उपायुक्त ने चार्ज अधिकारियों को कहा कि वे अपने क्षेत्र विशेष की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर जनगणना कार्य को लेकर अपनी कार्य योजना तैयार करें । उपायुक्त ने बताया कि चंबा जिला में संपन्न होने वाले जनगणना कार्य में करीब 1505 संगणक और सुपरवाइजर तैनात रहेंगे।  इसके अलावा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 31 फील्ड ट्रेनर भी नियुक्त होंगे ताकि वे फील्ड कर्मियों को प्रशिक्षित करने का काम बखूबी निभा सकें।  उपायुक्त ने कहा कि जनगणना के तहत मकानों की सूची बनाने का काम 16 मई से शुरू होगा जो 30 जून तक जारी रहेगा।  उन्होंने यह भी कहा कि बर्फ से ढके क्षेत्रों में जनगणना का कार्य 11 से 30 सितंबर 2020 तक रहेगा।