रोजाना24,शिमला (जितेंद्र) : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के DS अधिष्ठाता अध्ययन का घेराव किया गया ।
ईकाई मंत्री मुनीष वर्मा ने कहा कि यह घेराव ICDEOL में हुई भारी भरकम फीस वृद्धि के विरोध में किया गया । फीस बढ़ाने के लिए जो कमेटी गठित की गई थी । DS उस कमेटी के अध्यक्ष हैं । DS अरविंद कालिया की अध्यक्षता वाली कमेटी ने ICDEOL में 25 से 30% की भारी फीस वृद्धि की है । 20 फरवरी ICDEOL REGISTRATION की अंतिम तिथि हैं । विद्यार्थी परिषद की मांग है उससे पहले इन बड़ी हुई फीसो को प्रशासन वापिस ले । प्रदेश भर में ICDEOL की इस फीस वृद्धि के फैसले का विरोध हो रहा है ।
इकाई अध्यक्ष विशाल ने कहा ICDEOL के माध्यम से प्रदेश के ऐसे हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं जो रेगुलर शिक्षा ग्रहण करने में सक्षम नहीं है । इसमें बहुत से छात्र गरीब मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बंध रखते हैं । विद्यार्थी परिषद की मांग है कि ICDEOL की बढ़ी हुई फीस को तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए ।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ICDEOL में लाखों रुपये के घोटाले हुए हैं प्रशासन उसकी जाँच करे । फीस वृद्धि करके प्रदेश के छात्रों को न लूटे । ICDEOL कमेटी तुरंत प्रभाव से फीस वृद्धि वापिस ले नहीं तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को और तेज करेगी परिषद तब तक संघर्ष जारी रखेगी जब तक कि फीस वृद्धि को वापस नहीं किया जाएगा ।