केवल राजनैतिक पहुंच वालों को मिल रहा विद्युत परियोजना में रोजगार – शिवभूमि सेवादल.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में करीब दो दर्जन विद्युत परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं.जिनमें कुठेड़ जलविद्युत परियोजना सबसे बड़ी है.240 मेवॉ क्षमता की इस जलविद्युत परियोजना का निर्माण भारत की बड़ी कम्पनी जे एस डब्ल्यू एनर्जी करवा रही है.

लोगों का कहना है कि परियोजना काफी वर्षों से निर्माणाधीन है लेकिन बीते वर्ष से कम्पनी ने कार्य की गति को तेजी देने के उद्देश्य से आगे दो कम्पनियों को भी कार्य सबलेट कर रखा है.ग्राम पंचायत गरोला व पड़ोसी पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य के बावजूद कई स्थानीय लोगों को कम्पनी रोजगार नहीं मिल रहा.

स्थानीय गैर सरकारी संगठन शिव भूमि सेवा दल ने इस मुद्दे पर कम्पनी,प्रशासन व सरकार को घेर न शुरू कर दिया है.सेवादल की बैठक आज विश्राम गृह गरोला में सम्पन्न हुई.बैठक की अध्यक्षता सेवादल उप प्रधान योग राज ने की.बैठक के संदर्भ में एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने कहा कि विद्युत परियोजना में प्रभावित भूमि मालिकों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया.वहीं कम्पनी ने वायदे के अनुसार रोजगार भी नहीं दिया है.प्रभावित परिवारों के लोग रोजगार के लिये कंपनी के द्वार पर गिड़गिड़ा रहे हैं लेकिन कम्पनी में राजनीतिक प्रभाव रखने वाले व ताकतवर लोगों को रोजगार दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि कम्पनी का यह रवैया सहन नहीं किया जाएगा.

योगराज ने कहा इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने सेवा दल से हस्ताक्षेप कर न्याय दिलवाने की मांग की है.

इस विद्युत परियोजना में लोगों को रोजगार दिलवाने में सेवादल कितनी बड़ी भूमिका निभाता है स्‍थानीय लोग इस पर नजर बनाए हुए हैं.