इंद्र सिंह उत्तम होंगे पालमपुर लोनिवि वृत के नये अधीक्षण अभियंता.

रोजाना24,कांगड़ा : पिछले दो वर्षों से लोनिवि मंडल भरमौर में अधिशाषी अभियंता के पद पर सेवाएं दे रहे इंद्र सिंह को प्रदेश सरकार ने पदोन्नत कर अधीक्षण अभियंता लोनिलि वृत पालमपुर में तैनात किया है.प्रधान सचिव (लोनि)हि प्र सरकार जगदीश चंद्र शर्मा ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है.इंद्र सिंह उत्तम पालमपुर में मौजूदा अधीक्षण अभियंता संजय गुप्ता की जगह लेंगे.संजय गुप्ता को शिमला स्थानांतरित किया गया है.

इंद्र सिंह उत्तम की पदोन्नति पर भरमौर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है.गौरतलब है कि इंद्र सिंह उत्तम मूल रूप से जनजातीय क्षेत्र भरमौर के कुगति गांव से सम्बंध रखते हैं.दो वर्ष पूर्व ही उन्होंने लोनिवि मंडल भरमौर में अधिशाषी अभियंता का कार्यभार सम्भाला था.उपमंडल से सम्बंधित होने के कारण लोगों ने क्षेत्र के विकास के लिए उनसे काफी अपेक्षाएं पाल रखी थीं जिन पर वे खरा भी उतरे अपने इस दो वर्षीय कार्यकाल में कई सड़क मार्गों व भवनों के कार्य पुरे किए तो दशकों से लंबित पड़े राजकीय महाविद्यालय भरमौर व नागरिक अस्पताल भवनों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया.

कार्यालय में इंद्र सिंह उत्तम सिंह की कार्यशैली सरल है वे कार्यों को जटिल दर्शाकर करने के बजाए उन्हें आम लोगों की सुविधा के अनुसार कार्य करते हैं.

कौन हैं इंद्र सिंह उत्तम ?

इंद्र सिंह उत्तम का परिवार मूल रूप से भरमौर उपमंडल के ग्राम पंचायत कुगति से सम्बंध रखता है.उनके पिता कृषि विभाग में कार्यरत थे इसलिए उनकी पढ़ाई पिता की नौकरी के स्थान के साथ साथ हुई चम्बा जिला के तत्कालीन उच्च विद्यालय हटली से मैट्रिक पास करने के बाद उन्होंने बहुतकनीकी संस्थान सुंदर नगर से जनपद अभियांत्रिकी में डिप्लोमा हासिल किया.कुछ बनने की हसरत में उन्होंने लगातार तीन डिग्रियां हासिल कर लीं.पहले थापर विश्व विद्यालय से एमटैक.फिर एमबीए (पीएम) और उसके बाद वर्ष 1995 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर तकनीकी शिक्षा निदेशालय दिल्ली में प्रवक्ता भी बन गए.

इंद्र सिंह उत्तम बताते हैं कि वे ढांचागत विकास में पिछड़ रहे चम्बा जिला में कार्य करना चाहते थे इसलिए उनका प्रयास रंग लाया और वर्ष 1996 में उन्हें सहायक अभियंता के तौर पर पांगी में नियुक्ति मिल गई.उन्होंने बताया कि विषम परिस्थितियों के बीच वर्ष 1997 में पांगी के सेचू घाटी के लिए 20 किमी सड़क निर्माण कार्य उनके लिए स्मरणीय है.

वर्ष 2012 में उन्होंने अधिशाषी अभियंता पदोन्नति प्राप्त की.इंद्र सिंह उत्तम बताते हैं कि गौरी कुंड में हैलिपैड निर्मित करना,भलेई में जलक्रीड़ा संस्थान कम्लैक्स का निर्माण भी यादगार हैं.उन्होंने कहा कि भरमौर में वर्षों से लम्बित पड़े महाविद्यालय व अस्पताल भवन के निर्माण कम राय शुरू करवाने से उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है.

उन्होंने इस दो वर्ष के कार्यकाल में स्थानीय लोगों व कार्यालय अधिकार हितों कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया.