सराहनीय : इनरव्हील क्लब ग्रेटर पठानकोट ने दी छात्राओं की वार्षिक फीस .

रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) :- समाज सेवा में जुटे पंजाब के गैर सरकारी संगठन इनरव्हील क्लब ग्रेटर पठानकोट ने आज मिशन ममता स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही गरीब परिवार की पांच छात्राओं की वार्षिक फीस जमा करवाई.क्लब ने पांच छात्राओं की वार्षिक फीस 24 हजार रुपये राशि का चैक स्कूल की प्रधानाचार्य को सौंपा.

क्लब की प्रधान किट्टी हांडा बताती हैं कि यह क्लब पठानकोट साथ लगते  ईलाके में समाज सेवा के कार्य कर रहा है.इस कड़ी में आज उन्होंने प्रोजेक्ट मिशन ममता के पांच छात्राओं को क्लब की ओर से स्कूल फीस दी गई.ताकि देश की गरीब परिवार की बच्चियों को भी बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिल सके.उन्होंने कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पर आगे बढ़ रही है.लेकिन सरकारी व निजि शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के स्तर में तो अंतर है ही वहीं फीस में भारी अंतर है.गरीब परिवार अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा तो देना चाहते हैं लेकिन स्कूल की भारी भरकम फीस के कारण वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था के हवाले सौंप देते हैं.उन्होंने कहा कि उनके क्लब के सदस्य गरीब परिवारों की बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से उनकी फीस जमा करवा रहे हैं.उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियां चलाते रहेंगे.

गुरु अर्जुन देव स्कूल परिसर में करवाये गये इस कार्यक्रम में कविता हांडा चार्टर प्रधान,पूर्व प्रधान भारती सहगल,संस्थान की प्रिंसिपल रिंपी आहलुवालिया आदि मौजूद रहे.