विशेष सहायतामंद स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ा गए ए.माईकल डिसूजा.

रोजाना24,पठानकोट : बच्चे देश का भविष्य हैं,प्रत्येक बच्चे का सोचने समझने का स्तर भिन्न होता है.ऐसे में तेजतर्रार बौद्धिक क्षमता वाले बच्चों की शिक्षा को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सरकारें व कई संगठन कार्य कर रहे हैं.लेकिन विशेष सहायता की जरूरत वाले बच्चों को कुशाग्र बद्धि बच्चों से ज्यादा सहायता की आवश्यकता है.अगर इन बच्चों उचित मार्गदर्शन व सहायता मिले तो यह किसी भी चुनौति को पार करने में सक्षम हैं.उपरोक्त उदगार ममून में महा प्रबंधक के तौर पर सेवाएं प्रदान कर रहे ए माईकल डिसूजा  ने विशेष सहायता वाले बच्चों के लिए चलाए जा रहे स्कूल ‘आशा किरण’ में किए.गत दिनों पंजाब के मोहाली विशेष सहायतामंद बच्चों की प्रतियोगिता में तीन मैडल जीतने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए ए.माईकल डिसूजा इस स्कूल में पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने विजयी छात्रों को छ: – छ: हजार नकद प्रोत्साहन राशी प्रदान की.

स दौरान उन्होंने अपनी धर्मपत्नी एम एंजल के साथ स्कूली बच्चों के साथ कुछ समय बिता कर उनकी समस्याओं व जरूरतों को समझने का प्रयास किया.माईकल डिसूजा ने कहा वे भविष्य में भी ऐसे बच्चों की सहायता के लिए प्रयास करेंगे.इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ने ए माईकल डिसूजा व उनकी उनकी धर्म पत्नी का आभार जताया.