रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर मंडल में आगामी सर्दियों मे वर्षा व बर्फबारी के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु भरमौर उपमंडल में संसाधनों की उपलब्धता को लेकर विभिन्न विभागों अधिकारियों से बैठक की गई इस बैठक में एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभाग बार उपकरणों व संसाधनों के बारे में जानकारी हासिल की .बैठक में विशेषकर विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग स्वास्थ्य व सिंचाईएवं जन स्वास्थ्य, पुलिस विभाग, वन, पंचायती राज, राजस्व विभाग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 3 दिनों के भीतर बचाव उपकरण व संसाधनों की उपलब्धता तथा ग्रामीण स्तरीय आपदा प्रबंधन समितियों की सूची नोडल अधिकारी उप मंडल स्तरीय प्राकृतिक आपदा प्रबंधन समिति सब डिविजन कानूनगो को भेजना सुनिश्चित बनाएंगे और विभागबार कंट्रोल रूम स्थापित कर समन्वय से कार्य करें. बैेठक में तहसीलदार ज्ञानचंद, खंड विकास अधिकारी महेंद्र राज, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकित शर्मा, सब डिविजन आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल गर्ग, सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य शरती राम, थाना प्रभारी नितिन चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.