Site icon रोजाना 24

ग्राम पंचायतें विकास कार्यों में गुणवत्ता का रखें ध्यान – जियालाल कपूर .

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की 29 ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए जियालाल कपूर ने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए पंचायती राज अधिनियम के तहत आवंटित धनराशि का समय पर पंचायत प्रतिनिधि सदुपयोग करना सुनिश्चित बनाएं ताकि आम जनमानस को प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके जिससे क्षेत्र का चौमुखी विकास सुनिश्चित हो सके.

 बैठक में विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि 14वें वित्त आयोग के तहत भरमौर उपमंडल में 15 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है जिसमें अब तक 5 करोड 10 लाख ही व्यय किए गए हैं जिस पर उन्होंने कहा कि शेष धनराशि को 31 मार्च तक नियमानुसार खर्च करना सुनिश्चित बनाएं, उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता का जनप्रतिनिधि विशेष रुप से ध्यान रखें| इस मौके पर विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि खंड विकास अधिकारी भरमौर की अगुवाई में एक कमेटी गठित की जाए जो विकास कार्यों की गुणवत्ता जांच करना सुनिश्चित बनाएंगे.उन्होंने बताया कि विधायक निधि फंड इस बार 22 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है,  और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 32 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें लगभग 41 लाख की धनराशि प्रावधान किया गया है.उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत पक्के कार्यों का निर्माण करवाना सुनिश्चित बनाया जाए ताकि दीर्घकालीन समय तक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके.इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा राजेश गुलेरी ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए सहारा योजना, आयुष्मान, हिमकेयर योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और लोगों कोमअधिक से अधिक जागरूक करने व  लाभान्वित करवाने का आग्रह किया इस बैठक में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक मौजूद रहे.

Exit mobile version