29 अक्तूबर को पहले होली हैलिपैड उसके बाद भरमौर, हैलीकॉप्टर से पहुंचेंगे मुख्यमंत्री !

Spread the love

रोजाना24,चम्बा : बीते माह मुख्यमंत्री का भरमौर दौरा रद्द होने के बाद इसे फिर नये सिरे से आयोजित किया जा रहा हैै.पुराने दौरेे के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों में भी फेरबदल किया गया है.29 – 30 अक्तूबर के लिए निर्धारित  दो दिवसीय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 09:30 होली के कुठेड़ स्थित हैलिपैड में उतरेंगे.कुठेड़ जलविद्युत परियोजना की सूचना अनुसार मुख्यमंत्री परियोजना निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे.जिसके बाद सुबह 10:45 बजे डल्ली सांह सड़क मार्ग का शिलान्यास करेंगे.11:30 बजे चोली क्वारसी सड़क मार्ग का शिलान्यास व क्वारसी नाला में दो अन्य जलविद्युत परियोजनाओं के उद्घाटन करने की सूचना है.दोपहर का भोजन करने के उपरांत मुख्यमंत्री होली से हैलीकॉप्टर से भरमौर मुख्यालय पहुंचेंगे.भरमौर हैलिपैड से ही वे सचूईं भरमाणी रज्जू मार्ग का भूमि पूजन करेंगे.जिसके बाद सायं 4:30 बजे साडा शॉपिंग कॉम्पलैक्स भवन का उद्घाटन करेंगे.इस दौरान वे विश्राम गृह भरमौर परिसर से लो नि वि भरमौर मंडल के तहत बनने वाली सड़कों की आधार शिला भी रखेंगे.29 अक्ततूबर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रात्री ठहराव लो नि वि भरमौर विश्राम गृह में ही करेंगे.30 अक्तूबर को सुबह 09:30 बजे पट्टी से हड़सर सड़क मार्ग की मुरम्मत कार्य भूमि पूजन व नागरिक अस्पताल भवन का शिलान्यास करेंगे.सुबह 10:40 बजे ददवां चलेड सड़क मार्ग का भूमि पूजनऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर भवन का शिलान्यास करेंगे.उनके दौरे के इस अंतिम चरण में दोपहर बाद 02: 00 बजे चौरासी मंदिर परिसर में जनसभा का आयोजन किया जाएगा.जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा स्थानीय विधायक भी लोगों को सम्बोधित करेंगे.मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भरमौर क्षेत्र के लोग काफी आशाएं लेकर बैठे हैं.लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पुराने ढर्रे की मांगों के अलावा दूरदर्शिता भरे विकास कार्यों के लिए धन की व्यवस्था करेंगे.