नहीं आया कोई आधार कार्ड बनाने वाला तीन दिन से इंतजार कर रहे हैं लोग !

रोजाना24,चम्बा : तीन दिन से आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे हैं ग्रामीण.विकास खंड भरमौर में लोगों को आधार कार्ड बनवाने,पुराने आधार कार्ड में त्रुटियां ठीक करने व आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है.जिला प्रशासन ने लोगों की समस्या को देखते हुए विकास खंड भरमौर को जल्द पंचायतों के क्लस्टर बना कर भेजने के निर्देश दिए थे ताकि प्रशासन उन क्लस्टरों में इन कार्डों को तैयार करने के लिए टीमें भेज सके.

विकास खंड भरमौर ने इस संदर्भ में 14 अक्तूबर को उपायुक्त कार्यालय को क्लस्टरों की सूचि तैयार करके भेज दी जिसमें सात क्लस्टर बना कर उनमें कार्ड बनवाने की तारीख भी बता दी थी.विकास खंड द्वारा 18 अक्तूबर से 27 नवम्बर तक आधार व आयुष्मान कार्ड बनवाने की दिनांक जारी की गई थी जिसमें होली क्लस्टर में ग्राम पंचायत न्याग्रां,बजोल,दियोल,होली,कुलेठ,कुठेड़ के 18 से 23 अक्तूबर तक,लामू,क्लस्टर में ग्राम पंचायत लामू,क्वारसी,सांह के 25 से 28 अक्तूबर तक,गरोला क्लस्टर के 30 अक्तूबर से 02 नवम्बर तक,दुर्गेठी क्लस्टर में ग्राम पंचायत जगत,रणुहकोठी,दुर्गेठी, औरा,तुन्दाह के 04 से 09 नवम्बर तक,खणी क्लस्टर में ग्राम पंचायत खणी,गरीमा,सियूंर के 11 से 14 नवम्बर तक,भरमौर क्लस्टर में ग्राम पंचायत सचूईं,भरमौर,प्रंघाला,हड़सर व कुगति के 16 से 21 नवम्बर तक व घरेड़ क्लस्टर में ग्राम पंचायत चोबिया,घरेड़,पूलन,बड़ग्रां के लोगों के आधार कार्ड व आयुष्मान कार्डआ23 से 27 नवम्बर तस बनाए जाने की व्यवस्था की गई है.

कार्ड बनवाने की यह सूचि सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग हर रह व्यक्ति तक पहुंच चुकी है जिस कारण होली क्लस्टर में पिछले तीन दिनों से लोग आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं.लेकिन निर्धारित पंचायत में जिल प्रशासन की ओर से कोई भी व्यक्ति कार्ड बनाने नहीं पहुंचा. लोगों का कहना है कि प्रशासन ने उनके साथ यह भद्दा मजाक किया है.वे अपना सब कामकाज छोड़ कर पंचायत कार्यालय में आधार कार्ड बनवाने पहुंचे लेकिन यहां मात्र पंचायत सचिव ही मौजूद दिखा जिसने बताया कि अभी तक कोई आधार कार्ड बनाने वाली टीम नहीं पहुंची है.

उधर इस बारे में खंड विकास अधिकारी महेंद्र राज ने बताया कि उन्होंने उपायुक्त चम्बा के निर्देशों के अनुसार पंचायत क्लस्टरों की सूचि व दिनांक निर्धारित कर दी है.जिस बारे में आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी है.अब इसपर आगामी कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की जानी है.जबकि उपायुक्त चम्बा से इस संदर्भ टिप्पणी के लिए सम्पर्क नहीं हो पाया.

अब देखना यह है कि प्रशासन इन क्लस्टरों में आधार कार्ड बनवाने की तारीखों में फेर बदल करता है या इस योजना को ही बंद कर देता है ?