एचपीपीटीसीएल पर मजदूरी का भुगतान न करने का आरोप,कामगारों ने शिकायत दर्ज करवाई.

Spread the love

रोजाना24,चम्बा : भरमौर क्षेत्र में निर्माणाधीन 33 केवी पॉवर ट्रांसमिशन केंद्र के टावर निर्माण में जुटे कुछ कामगारों ने आज भरमौर प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं.समस्याओं का समाधान मांगते हुए यशपाल,केवल,अशोक,संजीव,सुरिंद्र,सोहन,शक्ति,सत्यप्रसाद आदि ने कहा कि वे निगम के टॉवर संख्या 56 पर काम कर रहे हैं.लेकिन निगम उन्हें उनके काम का भुगतान नहीं कर रहा है.उन्होंने कहा कि उनके काम के एवज में करीब 6.5 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया जा रहा है.उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकरी भरमौर को सौंपें शिकायत पत्र में कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर निगम ने उनका लम्बित भुगतान न किया तो वे निगम का कार्य बंद करवा देंगे.

उधर इस बारे मे एचपीपीटीसीएल के सहायक अभियंता कल्याण चौहान ने कहा कि उक्त कामगारों को  इसी माह लम्बित भुगतान करने का भरोसा दिया गया था लेकिन कामगार पिछले कई दिनों से टॉवर का कार्य को रोके हुए हैं.जिस कारण निगम को काफी नुक्सान हुआ है.उन्होंने कहा कि काम जिस ठेकेदार को सौंपा गया था वह काम छोड़ गया है.चूंकि निगम कार्य जल्द पूरा करना चाहता है.इसलिए कामगारों जो कि स्थानीय निवासी हैं,को कार्य जारी रखने की अपील की गई थी.लेकिन कामगारों ने लम्बे समय से काम बंद कर रखा था इस कारण कम्पनी को यह कार्य अन्य लोगों को सौंपना पड़ा.उन्होंने कहा कि काम की पैमाइश के बाद इन कामगारों का भुगतान कर दिया जाएगा.