लोनिवि में टेंडर आबंटन में हो रहा भेदभाव – मोहिन्द्र शर्मा.

रोजाना24,चम्बा : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर के महासचिव मोहिन्द्र शर्मा ने प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से कहा कि आज पूर्व वन मंत्री ठाकर सिंह भरमौर के आवास पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष भजन सिंह ठाकुर ने की.मोहिन्दर शर्मा ने कहा कि बैठक में प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव पारित करते हुए  लोनिवि में टैंडर आबंटन में भाई भतीजावाद का आरोप लगाया है.केवल एक ही पार्टी के लोगों के लिए कार्यालय काम कर रहे हैं जोकि सहन नहीं किया जाएगा.उन्होंने कहा कि अगर विभाग ने पारदर्शी तरीके से टेंडर प्रक्रिया न अपनाई तो कांग्रेस कमेटी लोनिवि व सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी व सहायक अभियंता का घेराव करेगी.इस दौरान इस बात पर भी संज्ञान लिया कि खंड व उपमंडल स्तर के जो अधिकारी सब लोगों के कार्य न करके केवल पार्टी विशेष के लोगों का काम कर रहे हैं उनका भी घेराव किया जाएगा.

टैंडर प्रक्रिया में भेदभाव के आरोप को लोनिवि अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने सिरे से नकारते हुए कहा कि विभाग में ई टैंडरिंग व्यवस्था है.विभाग में पूरी पारदर्शिता से कार्य किया जा रहा है.अगर किसी को विभागीय कार्य में अनियमता नजर आती है तो वे इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों या मंत्रालय में कर सकते हैं

बैठक में विशेष रूप से उपस्थित पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी के अलावा कमेटी महासचिव चमन शर्मा,उपाध्यक्ष विजय कुमार,अशोक कुमार,कोषाध्यक्ष संजय ठाकुर,जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव कमलेश ठाकुर,नरेंद्र खत्री,अंजना देवी आदि ने भाग लिया.