कल से शुरू होंगे राजकीय महाविद्यालयों में दाखिले.

रोजाना24,चम्बा : हि प्र सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में नई शैक्षणिक वर्ष व सत्र के लिए 18 जून से दाखिले शुरू हो रहे हैं.राजकीय महाविद्यालय भरमौर में भी कल से बीए व बी कॉम संकाय में प्रथम,दा वित्तीय वर्ष व पंचम सत्र के लिए दाखिले शुरू होंगे.

महाविद्यालय प्रवक्ता बालक ठाकुर बताते हैं कि 18 जून से 24 जून की अवधि में प्रवेश फार्म जमा करवाए जा सकेंगे.25 जून से 26 जून के बीच मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी.जिसके बाद 27 जून से 29 जून की अवधि में फीस जमा करवाना अनिवार्य है.और इसी दौरान दूसरी मार्च लिस्ट भी लगा दी जाएगी.

उन्होंने सभी योग्य विद्यार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपना प्रवेश पत्र जमा करवाना सुनिश्चित करें.

प्रवेश के लिए विभिन्न श्रेणी के छात्र छात्राओं के दसवीं,जमा दो,अनुसूचित जनजाति,हिमाचली व चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करवाने होंगे.